Trending

चाइना ओपन : भारत की मालविका बंसोड़ प्री क्वार्टर फाइनल में

भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने चांगझोऊ में जारी चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की की।  आज हुए मुकाबलों में मालविका के अलावा किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज नहीं की।

साभार : गूगल

बीडब्ल्यूएफ  सुपर 1000 टूर्नामेंट में 23 वर्षीय खिलाड़ी ने राउंड ऑफ 32 में इंडोनेशिया की पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को 26-24, 21-19 से हराया।

46 मिनट तक चले इस मैच की शुरुआत से ही बैडमिंटन रैंकिंग में 41वें स्थान पर मौजूद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपनी पकड़ मजबूत रखी और दोनों गेम में 7वीं रैंक की इंडोनेशियाई खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखा।

पहला गेम रोमांच से भरा हुआ था। शुरुआत से ही मालविका टूर्नामेंट में पांचवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पर हावी रहीं और 7-4 की शुरुआती बढ़त मिली।

इस बढ़त को बरकरार रखते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने स्कोर 14-6 कर दिया। इसके बाद तुनजुंग ने मैच में वापसी की और लगातार अंक अपने नाम कर बढ़त को कम करते हुए 19-19 से स्कोर बराबर किया।

इसके बाद पहला गेम जीतने के लिए दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, मालविका ने पहला गेम 26-24 से जीत लिया। जीत की लय के साथ उतरीं भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम में 8-3 की बढ़त बनाई और अपने शानदार शॉट से स्कोर 20-15 कर दिया।

वहीं, ग्रेगोरिया अंक अर्जित करने के लिए संघर्ष करती हुई नज़र आईं। मालविका ने ग्रेगोरिया को मैच तीसरे गेम तक पहुंचाने का कोई मौका नहीं दिया और मैच जीत लिया। दूसरे राउंड में मालविका का सामना 25वीं रैंकिंग पर काबिज स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर से होगा।

इससे पहले हुए मैच में 26वें स्थान पर मौजूद राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद-त्रिशा जॉली की महिला युगल जोड़ी अपने पहले राउंड में चीनी ताइपे की दुनिया की 73वें नंबर की जोड़ी सीह पेई-शान और हंग एन-त्ज़ु से 16-21, 21-15, 21-16 से हार गई।

महिला एकल में दुनिया की 72वें नंबर की खिलाड़ी समिया इमाद फारूकी को क्रिस्टी गिल्मोर से 9-21, 7-21 से हार मिली, 39वें स्थान पर मौजूद आकर्षि कश्यप को चीनी ताइपे की चिउ पिन-चियान से 15-21, 19-21 से हार मिली।

47वें स्थान पर काबिज स्वेतापर्णा पांडा और रुतपर्णा पांडा को टेंग चुन-हसुन और यांग चू युन से 11-21, 21-16, 11-21 से हार मिली। मिश्रित युगल के पहले राउंड में एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी मलेशिया की जोड़ी मेंग तान कियान और पेई जिंग लाइ से सीधे गेम में 10-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गई।

एक अन्य मैच में सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ की मिश्रित जोड़ी को मलेशिया के ही तांग जी चेन और ई वेई तोह से 14-21, 11-21 से हार मिली। पुरुष एकल मुकाबले में 41वें स्थान पर काबिज किरण जॉर्ज को विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंटा निशिमोटो से 21-4, 10-21, 21-23 से हार मिली।

मंगलवार को प्रियांशु राजावत कनाडा के ब्रायन यंग से हारकर बाहर हो गए थे। बता दें, पुरुष युगल इवेंट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया था।

Related Articles

Back to top button