डीआईपीआर का ट्विटर अकाउंट हैक, डाटा सुरक्षित

जयपुर। राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के ट्विटर अकाउंट को साइबर अपराधियों ने सोमवार को हैक कर लिया। बदमाशों ने अकाउंट का नाम बदलकर ‘एलन मस्क’ कर दिया। हैकरों ने रॉकेट लॉन्च की तस्वीर के साथ उनकी प्रोफाइल फोटो भी बदल दिया। अकाउंट हैक होने की जानकारी मिलने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए और अकाउंट को दुरुस्त कराया। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।

राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के ट्विटर अकाउंट पर सरकार की उपलब्धियों और विभागों के कामकाज की जानकारी दी जाती है। सोमवार सुबह जब इस अकाउंट को देखा गया तो अकाउंट को हैक कर नाम और तस्वीर को बदलने की जानकारी मिली। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी ने बताया कि अकाउंट हैक होने की जानकारी मीडिया के द्वारा मिलने के बाद विभाग ने अकाउंट को चैक किया तो डाटा सुरक्षित मिला। बाद में अकाउंट को दुरुस्त कराया गया।

Related Articles

Back to top button