हैरिस-मंधाना की विस्फोटक साझेदारी, आरसीबी की यूपी वारियर्स पर एकतरफा जीत
महिला प्रीमियर लीग के सोमवार के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने यूपी वारियर्स को एकतरफा प्रदर्शन के बाद नौ विकेट से हराया। आरसीबी की जीत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेस हैरिस का अर्धशतक और कप्तान स्मृति मंधाना की नाबाद पारी निर्णायक रही।
यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डिएंड्रा डोटिन (40) और दीप्ति शर्मा (45) की पारियों से पांच विकेट पर 143 रन बनाए।
टीम का शीर्ष क्रम खराब रहा; पावरप्ले में पहले विकेट के लिए केवल 36 रन बने और उसके बाद आठ गेंदों में चार और विकेट गिर गए, जिससे नौवे ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 50 रन था। लेकिन डोटिन और दीप्ति ने 72 गेंदों में 93 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
डोटिन ने 15वें ओवर में आफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल पर एक चौका और एक छक्का लगाया। वहीं दीप्ति ने 19वें ओवर में नडाइन डि क्लेर्क को छक्का जड़कर पारी को और मजबूती दी। आखिरी ओवर में दीप्ति ने दो चौके लगाये, जबकि डोटिन ने एक चौका लगाकर कुल 15 रन जोड़े।

आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए हैरिस और मंधाना ने 137 रन की साझेदारी की और मैच को एकतरफा बना दिया।
हैरिस ने डोटिन के एक ओवर में 32 रन लेकर गेम का रुख पलट दिया। उन्होंने नोबॉल पर चौका लगाया और उसके बाद तीन छक्के व दो चौके जड़े। लेग स्पिनर आशा शोभना के ओवर में उन्होंने 17 रन लिए।
आरसीबी ने महज 12.1 ओवर में 144 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। इसके अलावा टीम ने 7.5 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए, जो टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज टीम शतक है।
यूपी वारियर्स की शुरुआत खराब रही। आरसीबी की लॉरेन बेल ने चार ओवर में केवल 16 रन देकर हरलीन देयोल (11) का विकेट लिया। श्रेयांका पाटिल ने मैग लैनिंग को आउट किया, लेकिन रिप्ले में कैच अरुंधति रेड्डी के हाथ घास को छूने के कारण नहीं मान्य हुआ।
श्रेयांका ने लैनिंग (14) और फीबी लिचफील्ड (20) के विकेट चटकाए। लिचफील्ड का कैच स्मृति मंधाना ने मिड ऑन पर पकड़ा। नडाइन डि क्लेर्क ने किरन नवगिरे (5) और श्वेता सहरावत (0) को पवेलियन भेजा। इस लगातार दूसरी जीत के साथ पूर्व विजेता आरसीबी अब अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है।



