ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब की जीत में जीशान खान का आलराउंड खेल
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जीशान खान (नाबाद 92 रन, चार विकेट) के शानदार आलराउंड खेल से ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब ने 21वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग में कंचन स्पोर्टस क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराया।
लार्ड बालाजी बी ग्राउंड पर कंचन स्पोर्टस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। प्रांजल गौतम ने 25, मनीष साहनी ने 21 व दिव्यांश पाण्डेय ने 15 रन का योगदान किया।
ब्रेवर्स क्लब से जीशान खान ने चार, समृद्ध जायसवाल ने तीन व करन सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.2 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

सलामी बल्लेबाज जीशान खान ने 67 गेंदों पर 14 तूफानी चौकों की सहायता से नाबाद 92 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। कंचन स्पोर्टस क्रिकेट क्लब से शिवा राजपूत ने दो विकेट चटकाए।



