Trending

यूपी दिवस-2026 को भव्य बनाने की कवायद तेज, राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर मंत्री जयवीर सिंह का स्थलीय निरीक्षण

24 से 26 जनवरी तक हर व्यवस्था पर पैनी नजर, यूपी दिवस-2026 को लेकर मंत्री जयवीर सिंह सख्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक गरिमा, विकास यात्रा और वैश्विक पहचान को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा भव्यता के साथ मनाए जाने वाले ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2026’ की तैयारियां चल रही है। इन्हीं तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण लेने आज प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचे। उन्होंने आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं, स्टॉल, कार्यक्रम संरचना और प्रस्तुतियों की समीक्षा की।

मंत्री जयवीर सिंह ने यूपी दिवस 2026 की तैयारियों के संबंध में संस्कृति विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को कहा कि 24 से 26 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी तरह की अव्यवस्था, लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button