Trending

ओलंपिक चयन ट्रायल : अर्जुन बबुता का विश्व रिकार्ड से बेहतर प्रदर्शन

भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबुता ने राइफल और पिस्टल के लिए कर्णी सिंह रेंज में जारी ओलंपिक चयन ट्रायल एक और दो में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में मौजूदा फाइनल विश्व रिकॉर्ड (एफडब्ल्यूआर) से बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

साभार : गूगल

पेरिस ओलंपिक कोटाधारी 25 वर्षीय बबुता ने टी 1 ट्रायल फाइनल में 254.0 अंक से शानदार प्रदर्शन किया। उनका यह स्कोर इस साल की शुरुआत में काहिरा विश्व कप में भारतीय टीम के साथी दिव्यांश सिंह पंवार द्वारा बनाये गये रिकॉर्ड अंक से 0.3 अधिक था।

नैन्सी (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल), वरुण तोमर (पुरुषों की 100 मीटर एयर पिस्टल) और रिद्म सांगवान (महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल) ने अपने संबंधित टी 1 ट्रायल के फाइनल में जीत दर्ज की।

बबुता ने दो परफेक्ट 10.9 अंक बनाये। इसके अलावा उनके 13 शॉट 10.6 और इससे अधिक थे। 2022 के विश्व विजेता रुद्राक्ष पाटिल (251.2) दूसरे और श्री कार्तिक सबरी राज (229.6) तीसरे स्थान पर रहे।

नैन्सी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 253.4 अंक का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड से 0.6 अंक से चूक गईं। कोटा हासिल करने वाली निशानेबाज मेहुली घोष (252.7) और ओलंपियन इलावेनिल वलारिवन (230.5) तीसरे स्थान पर रहीं।

पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में पेरिस कोटा धारी वरुण तोमर ने 244.1 के स्कोर से जीत हासिल की। रविंदर सिंह (240.0) दूसरे स्थान, वरुण के साथी पेरिस कोटा धारी सरबजोत सिंह (217.4) ने तीसरा पोडियम स्थान हासिल किया।

महिलाओं के वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल ट्रायल दोनों के लिए क्वालीफाई करने वाली तीन निशानेबाजों में से एक रिद्म सांगवान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला ट्रायल मैच जीतकर पिछली निराशा की भरपाई की।

उन्होंने 243.5 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहीं मनु भाकर (237.8) को 5.7 अंक से पछाड़ा। मौजूदा एशियाई खेलों की विजेता पलक (217.5) तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुषों और महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी 2 ट्रायल के क्वालिफिकेशन राउंड में ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अंजुम मौदगिल शीर्ष पर रहे।

Related Articles

Back to top button