Trending

CAA पर भाजपा का रुख चुनाव में प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है 

केरल में भाजपा के एक उम्मीदवार ने रविवार को यह कहकर पार्टी को मुश्किल में डाल दिया कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और फिल्म ‘‘द केरल स्टोरी’’ जैसे विवादास्पद मुद्दों पर पार्टी का रुख मुस्लिम बहुल क्षेत्र में उसकी चुनावी संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।

कालीकट विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एम. अब्दुल सलाम भाजपा के टिकट पर मलप्पुरम जिले से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। मलप्पुरम राज्य के उत्तरी भाग में स्थित एक मुस्लिम बहुल जिला है।

‘एशियानेट’ समाचार चैनल से बात करते हुए सलाम ने कहा कि पार्टी को सीएए के बारे में समझाने के लिए मुस्लिम इलाकों में प्रभावी हस्तक्षेप करना चाहिए था। उन्होंने कहा, लेकिन इस संबंध में भाजपा नेतृत्व के प्रयास ‘‘अपर्याप्त’’ रहे हैं।

जब सलाम से विवादास्पद बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है।’’ भाजपा उम्मीदवार ने कहा, ‘‘यह सच है कि (इस तरह के) विवादों ने मुसलमानों के बीच चिंता पैदा कर दी है।’’ उन्होंने कहा कि यह पार्टी का रुख नहीं बल्कि उनकी निजी राय है।

Related Articles

Back to top button