Trending

टॉप्स में तीरंदाज दीपिका कुमारी को मिली जगह

शंघाई में हाल में हुए विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी को पेरिस ओलंपिक से पहले टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में फिर से जगह मिली है।

साभार : गूगल

दिसंबर 2022 में मां बनने के बाद पिछले साल पूरे सत्र में बाहर रही दीपिका ने हाल ही में वापसी की है और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेल रही हैं।

तीन बार की ओलंपियन रिकर्व तीरंदाज दीपिका ने इस साल एशिया कप में पदक जीता। पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग में धीरज बोम्मादेवरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सके हैं। आखिरी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट तुर्की के अंताल्या में 15 और 16 जून को होगा।

खेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, तीरंदाज मृणाल चौहान को टॉप्स विकास ग्रुप में जगह मिली है, प्रवीण जाधव को विकास से कोर ग्रुप में डाला गया है।

पैरा पावरलिफ्टर अशोक को कोर ग्रुप में रखा गया है। मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने 133वीं बैठक में स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह, अभय सिंह और वेलावन सेंथिल कुमार को टॉप्स विकास ग्रुप में रखा है ताकि वे 2028 लॉस एंजिलिस खेलों की तैयारी कर सकें।

Related Articles

Back to top button