Trending

मैड्रिड स्पेन मास्टर्स : इंडियन शटलर पीवी सिंधु अंतिम 16 में

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। सिंधु ने 30 मिनट तक चले मैच में कनाडाई शटलर झांग को 21-16, 21-12 से हराया।

साभार : गूगल

टूर्नामेंट में सिंधु ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए बढ़त बनायी। कनाडाई खिलाड़ी ने वापसी का प्रयास करते हुए गेम में 11-11 से बराबरी कर ली, सिंधु ने मैच में 1-0 की बढ़त बना ली।

सिंधु ने कनाडाई शटलर पर दबाव बनाते हुए शानदार खेल का मुजहिरा करते हुए दूसरे गेम को आसानी से अपने नाम करते हुए सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जगह बना ली। सिंधु राउंड ऑफ 16 में चीनी ताइपे की हुआंग वाई एच से मुकाबला करेंगी।

महिला एकल वर्ग में भारतीय शटलर अश्मिता चालिहा को निराशा हाथ लगी। पहले राउंड में विश्व की 45वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी को थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से 13-21, 11-21 से हार मिली।

अन्य पुरुष एकल मैच में भारतीय खिलाड़ी सतीश कुमार करुणाकरण को सिंगापुर के जिया हेंग जेसन से 15-21, 19-21 से हार मिली। पुरुष एकल में किरन जॉर्ज और मिथुन मंजूनाथ को अपने-अपने मैच में हार झेलनी पड़ी। बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने जेन झी रे और यांग चिंग तुन को 16-21, 22-20, 21-14 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

Related Articles

Back to top button