सचिन ने पीएम मोदी को दिया खास तोहफा, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट के कई बड़े सितारे उपस्थिति थे, इन बड़े सितारों में सबसे अधिक जिसकी चर्चा हो रही है वो रिकॉर्ड पुरुष सचिन तेंदुलकर की।
अब सवाल है कि सचिन ने पीएम मोदी को ऐसा क्या तोहफा दिया है जिसको लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल शिलान्यास के मौके पर सचिन ने टीम इंडिया की जर्सी पीएम मोदी को गिफ्ट की। इसके ऊपर नमो लिखा हुआ था। इस वजह से इसकी चर्चा हो रही है।
इस मौके पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली कपिल देव, सुनील गावस्कर और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। यूपी में अभी तक कानपुर के ग्रीन पार्क और लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वनडे और टेस्ट मैचों का आयोजन होता रहा है, भगवान शिव की नगरी कांशी में एक नये स्टेडियम बनाने की शुरुआत हो रही है।
30 हजार की क्षमता, 7 पिच… वाराणसी के क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी भगवान शिव की भी झलक…इस परियोजना में योगी सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा… इस स्टेडियम में भगवान शिव की झलक देखने को मिलेगी। भगवान शिव को थीम बनाकर इसका निर्माण किया जाएगा।
फ्लड लाइट्स त्रिशूल की आकर में होंगी। इसके अलावा आधे चाँद के आकार में छत होगी। एक तरफ डमरू का आकार भी होगा। काशी की संस्कृति देखने को इस स्टेडियम में मिलेगी



