यूनिटी कालेज ने स्टेला मैरी को 2-1 से हराकर फाइनल में बनायी जगह
लखनऊ। लामार्टीनियर कालेज के पोलो मैदान पर खेले जा रहे अण्डर-15 लामार्टीनियर फुटबॉल कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को यूनिटी कालेज ने स्टेला मैरी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-0 गोल से हराकर खिताबी दौर में जगह पक्की कर ली।
अण्डर-15 लामार्टीनियर फुटबॉल कप 2025
यूनिटी की ओर से मोहम्मद रजा और आले इमरान के 1-1 गोल के अलावा गोलकीपर जैगम अब्बास ने उम्दा बचाव के जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
खेल के पहले हाफ में यूनिटी की ओर से 25वें मिनट में मोहम्मद रजा ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदलकर टीम का स्कोर 1-0 कर दिया। पहले हाफ के अंतिम क्षण 29वें मिनट में स्टेला मैरी की ओर से ऋषभ ने गोल दागकर 1-1 गोल की बराबरी कर ली।

खेल के दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक अंदाज में पुन: खेल की शुरूआत की। 15 मिनट तक दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती रही, मगर दोनों ओर से गोलकीपर के उम्दा बचाव से स्कोर बराबरी पर ही रुका रहा।
मोहम्मद रजा, इमरान और जैगम का रहा दमदार प्रदर्शन
दूसरे हाफ के अंतिम क्षण 59वें मिनट में यूनिटी कालेज की ओर से आले इमरान ने मैदानी गोल दागकर टीम का स्कोर 2-1 पहुंचा दिया जो कि खेल के अंत तक बरबरार रहते हुए यूनिटी कालेज ने फाइनल में दस्तक दे दी।
लामार्टीनियर फुटबॉल कप 2025 का फाइनल मैच शुक्रवार को यूनिटी कालेज और लामार्टीनियर कालेज ए टीम के बीच खेला जायेगा।



