क्रिकेट का नया अध्याय : हरमनप्रीत और युवराज के सम्मान में स्टेडियम में स्टैंड्स का नामकरण
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टी20 से पहले एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूर्व पुरुष ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम पर स्टैंड्स का उद्घाटन किया गया।
इस विशेष अवसर पर दोनों क्रिकेट दिग्गज स्टेडियम में उपस्थित रहे। उद्घाटन में पंजाब के सीएम भगवंत मान और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत मेहता भी मौजूद थे।
इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने पिछले महीने महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था। यह भारत की महिला सीनियर क्रिकेट टीम की पहली आईसीसी ट्रॉफी थी।

हरमनप्रीत कौर तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जिनके सम्मान में इस तरह का कदम उठाया गया है। इससे पहले, झूलन गोस्वामी (ईडन गार्डन्स, कोलकाता) और मिताली राज (एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम) को यह सम्मान मिल चुका है।
मुख्यमंत्री व अन्य पीसीए पदाधिकारियों की उपस्थिति में हरमनप्रीत, अमनजोत कौर और हरलीन देओल को 11-11 लाख के नकद पुरस्कार दिए गए, विश्व कप जीतने वाली टीम के फील्डिंग कोच मुनीश बाली को 5 लाख का पुरस्कार भी दिया गया। युवराज सिंह, जो 2007 के टी20 विश्व कप और 2011 के वनडे विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के नायक रहे थे।



