टी20 सीरीज रोमांचक बनी : साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

साउथ अफ्रीका ने भारत को मुल्लांपुर के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में 51 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 213 रन बनाए, जो भारत के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण स्कोर साबित हुआ। साउथ अफ्रीका की शुरुआत ठोस रही, जब क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने मिलकर 4.1 ओवरों में 38 रन की साझेदारी की।

हालांकि, हेंड्रिक्स 8 रन बनाकर आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडेन मार्करम ने दूसरा विकेट जोड़ते हुए 47 गेंदों में 83 रन की साझेदारी की, जिससे साउथ अफ्रीका का स्कोर 121 तक पहुंच गया।

@BCCI

मार्करम 29 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन डी कॉक ने शानदार पारी खेलते हुए 90 रन बनाए। जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 16.1 ओवरों में 160 रन पर था, तो डोनोवन फेरीरा (नाबाद 30) और डेविड मिलर (नाबाद 20) ने मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रन की साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर 213 तक पहुंच गया।

भारत से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 1 विकेट निकाला। इस पारी में अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में 13 गेंदें फेंकने का दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जो उन्हें अफगानिस्तान के नवीन उल हक के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पायदान पर ले आया।

भारत को जीत के लिए 214 रन का विशाल लक्ष्य मिला, लेकिन भारत शुरू से ही दबाव में नजर आई। भारत ने 19.1 ओवरों में महज 162 रन पर सिमट कर मैच हार लिया। भारत की शुरुआत खराब रही, जब टीम 67 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी।

इस मुश्किल घड़ी में तिलक वर्मा ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। पंड्या 20 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की।

उन्होंने जितेश शर्मा के साथ मिलकर 39 रन की साझेदारी की, लेकिन ये साझेदारी भी भारत को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। तिलक वर्मा ने 62 रन बनाए, टीम को मैच जीतने में नाकाम रहे।

साउथ अफ्रीका से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओटनील बार्टमैन ने 4 विकेट झटके, जबकि लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और लुथो सिपामला ने 2-2 विकेट निकाले।

भारत ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को कटक में 101 रन से हराया था, और अब दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पांच मुकाबलों की सीरीज का अगला मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों के लिए यह मैच सीरीज जीतने की दिशा में अहम होगा।

Related Articles

Back to top button