उत्तर प्रदेश ने केन्द्र सरकार को भेजी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की संस्तुति

राघवेंद्र प्रताप सिंह: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने खरीफ की 10 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की संस्तुति केन्द्र सरकार को भेज दी है। इस संबंध में शुक्रवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में विधानभवन स्थित कक्ष संख्या 80 में खरीफ (2026-27) की मुख्य फसलों के मूल्यों की संस्तुति के लिए महत्वपूर्ण मूल्य परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में सहकारिता राज्यमंत्री जे.पी.एस. राठौर तथा खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा भी मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों के हित में विभिन्न फसलों के उचित मूल्यों का निर्धारण कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करना था।

इस दौरान खरीफ की कुल 10 प्रमुख फसलों के मूल्यों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसमें धान ग्रेड-ए, धान सामान्य, ज्वार, मक्का, उड़द, अरहर, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और तिल शामिल हैं। कृषि मंत्री द्वारा इन सभी फसलों के लिए प्रस्तावित मूल्यों की संस्तुति केन्द्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए, ताकि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सके। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, प्रमुख सचिव सहकारिता अजय कुमार शुक्ला और सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह समेत कृषि निदेशक डा. पंकज त्रिपाठी, निदेशक सांख्यिकी श्रीमती सुमिता सिंह सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button