भारत 2-0 से आगे, लेकिन तीसरे टी20 में सैमसन की परीक्षा
पहले दो मैचों में आसान जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाई है, लेकिन रविवार को होने वाला तीसरा मुकाबला सिर्फ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने का नहीं, बल्कि टी20 विश्व कप से पहले कई अहम सवालों के जवाब खोजने का भी मौका होगा।
इन सवालों के केंद्र में एक नाम सबसे ऊपर है—संजू सैमसन। ईशान किशन की पिछले मैच में खेली गई तूफानी 76 रन की पारी ने न सिर्फ भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला, बल्कि सलामी बल्लेबाजी को लेकर चल रही बहस को भी दोबारा हवा दे दी है।
सवाल फिर वही है—अभिषेक शर्मा के साथ आदर्श जोड़ीदार कौन? टी20 विश्व कप शुरू होने में अब महज दो सप्ताह बचे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी तीन मुकाबले भारत के लिए फाइनल टीम कॉम्बिनेशन तय करने की आखिरी प्रयोगशाला साबित हो सकते हैं।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है, लेकिन कुछ स्थान ऐसे हैं जहां अब भी असमंजस बना हुआ है—और इनमें सबसे संवेदनशील स्थान फिलहाल सैमसन का है। शुभमन गिल को टी20 टीम से बाहर कर अभिषेक के साथ सैमसन को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका देना एक साहसिक फैसला था।

गिल तकनीकी रूप से मजबूत होने के बावजूद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपेक्षित प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। लेकिन अपने पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम में लौटने के बावजूद सैमसन अब तक इस भरोसे को पूरी तरह सही साबित नहीं कर सके हैं।
तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कमजोरी एक बार फिर सामने आई है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में वह तेज गेंदबाजों के हाथों पांच बार सस्ते में आउट हुए थे, जिसमें जोफ्रा आर्चर द्वारा लगातार तीन बार आउट किया जाना भी शामिल है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में भी कहानी कुछ अलग नहीं रही—केवल 10 और 6 रन, और आउट होने वाले गेंदबाज रहे काइल जैमीसन और मैट हेनरी।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन ने रायपुर में सैमसन के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर सटीक टिप्पणी की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जब तक सैमसन गेंद की गति के अनुसार अपने बल्ले की गति को समायोजित नहीं करता, तब तक उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा। सरल शब्दों में कहें तो कोई भी कार को हर समय, हर जगह एक ही गति से नहीं चला सकता।”
#Samson will be inconsistent as long as he doesn't adjust the speed of his bat on the downswing in relation to the pace of the ball. In simple terms one can't drive a car at the same speed all the time, everywhere. #IndvNz #CricketTwitter
— WV Raman (@wvraman) January 23, 2026
इस पूरे परिदृश्य में भारत के लिए राहत की बात यह रही कि कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी लय में लौटते नजर आए। उन्होंने 82 रन की पारी खेलकर पिछले 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद अपना पहला अर्धशतक लगाया और टीम को स्थिरता दी।
हालांकि भारत 2-0 से आगे है, लेकिन आत्मसंतोष की कोई गुंजाइश नहीं है। न्यूजीलैंड की टीम वापसी करने में माहिर रही है, जैसा उसने हाल ही में वनडे श्रृंखला में दिखाया था। पिछले मैच में अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे और इस बार वह बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे।
पिछले मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी—सैमसन और अभिषेक के जल्दी आउट होने से स्कोर दो विकेट पर सिर्फ छह रन था। इसके बाद ईशान किशन ने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए मैच का रुख ही बदल दिया और भारत ने 28 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने शुरुआती दो ओवरों में 36 रन लुटाए, लेकिन कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने मध्य ओवरों में शानदार नियंत्रण दिखाया, जिससे न्यूजीलैंड की रन गति थम गई।
भारत को विश्व कप से पहले अक्षर पटेल की उंगली की चोट को लेकर राहत की उम्मीद होगी, ताकि उन्हें अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका मिल सके। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे मैच में आराम दिया गया था, लेकिन कम अंतराल वाले मैचों के बीच रोटेशन नीति के तहत तीसरे मैच में उनकी वापसी की उम्मीद है।
न्यूजीलैंड के लिए चुनौती सिर्फ रणनीति की नहीं, बल्कि आत्मविश्वास की भी है। मिचेल सैंटनर की अगुआई वाली टीम इस करारी हार के बाद कुछ रणनीतिक बदलावों पर विचार कर सकती है, जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे डैरिल मिचेल को ऊपरी क्रम में भेजना शामिल है।
न्यूजीलैंड की आमतौर पर मजबूत मानी जाने वाली फील्डिंग इस श्रृंखला में उसकी कमजोर कड़ी बनकर उभरी है। सैंटनर और ईश सोढ़ी सहित कई खिलाड़ियों ने आसान कैच छोड़े हैं, और अगर वापसी करनी है तो इस विभाग में तुरंत सुधार करना होगा।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फॉक्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रैसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी



