चोट के दर्द के बीच भी स्वियाटेक अडिग, ऑस्ट्रेलियन ओपन के राउंड ऑफ 16 में एंट्री
ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ल्ड नंबर 2 इगा स्वियाटेक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ तकनीकी रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती के मामले में भी टॉप क्लास खिलाड़ी हैं। पोलैंड की स्टार खिलाड़ी ने शनिवार को रूस की अन्ना कालिंस्काया को 6-1, 1-6, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।
मार्गरेट कोर्ट एरिना में खेले गए इस मुकाबले में स्वियाटेक ने उतार-चढ़ाव भरे मैच में शानदार वापसी करते हुए 1 घंटे 44 मिनट में जीत दर्ज की। करियर ग्रैंड स्लैम की तलाश में जुटी छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने निर्णायक सेट में अपने अनुभव और आक्रामक खेल का बेहतरीन नमूना पेश किया।
मैच की शुरुआत स्वियाटेक के दबदबे के साथ हुई। उन्होंने डबल ब्रेक के साथ 5-1 की बढ़त हासिल की। दूसरे सेट में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। स्वियाटेक ने तीन बार अपनी सर्विस गंवाई और उनकी गलतियों का फायदा उठाते हुए कालिंस्काया ने नियंत्रण संभाल लिया। रूसी खिलाड़ी ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए दूसरा सेट भी 6-1 से जीत लिया।

दूसरे और तीसरे सेट के बीच स्वियाटेक ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण मेडिकल टाइमआउट लिया, लेकिन इसके बाद उनका खेल पूरी तरह बदल गया। निर्णायक सेट में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार छह गेम जीतकर मुकाबले पर फिर से पकड़ बना ली।
हालांकि कालिंस्काया ने एक बार अपनी सर्विस बचाई और स्वियाटेक को तीन ब्रेक प्वाइंट्स भी बचाने पड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पोलिश खिलाड़ी ने दबाव में भी सर्विस होल्ड करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनलिस्ट स्वियाटेक इस टूर्नामेंट में अब तक 25-7 का शानदार रिकॉर्ड रखती हैं। यह छठी बार है जब वह ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड स्लैम में कम से कम चौथे दौर में पहुंची हैं। कुल मिलाकर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स में उनका जीत-हार रिकॉर्ड अब 107-21 हो गया है।
अब स्वियाटेक का सामना अगला मुकाबला मैडिसन इंग्लिस से होगा, जो टूर्नामेंट में बची हुई आखिरी घरेलू पसंदीदा खिलाड़ी और क्वालीफायर हैं।



