Trending

10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल 1 फाइनल में सुरुचि और जयपाल ने बिखेरी चमक

नई दिल्ली : डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स 1 एवं 2 (ग्रुप ए) के तहत 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल 1 फाइनल में विश्व चैंपियन सुरुचि और मध्यप्रदेश के जयपाल मालवीय  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

10 मीटर एयर पिस्टल महिला (ट्रायल 1) में सुरुचि शीर्ष पर

क्वालिफिकेशन में 580-20x के साथ दूसरे स्थान पर रहने के बाद, विश्व चैंपियन सुरुचि ने फाइनल में अपने प्रदर्शन कास्तर और ऊंचा करते हुए 242.4 का स्कोर किया और 10 मीटर एयर पिस्टल महिला ट्रायल 1 फाइनल में पहला स्थान हासिल किया।

क्वालिफिकेशन राउंड में 581-16x के साथ शीर्ष पर रहने वाली चंडीगढ़ की सैन्यमने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें विजेता से 2.6 अंकों पीछे रहते हुए दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

दिल्ली की मीनूपाठक ने 218.4 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, उन्होंने क्वालिफिकेशन में 577-18x के साथ चौथा स्थान पाया था। 575-14x के साथ आठवें स्थान पर क्वालिफाई करने वाली तेजस्विनी ने फाइनल में 197.5 के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

ओलंपियन राही सरनोबत ने क्वालिफिकेशन में 579-18x का स्कोर करने के बाद फाइनल में 177.1 के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

कर्नाटक की दिव्याटी.एस. 576-23x के बाद फाइनल में 156.5 के साथ छठे स्थान पर रहीं, जबकि प्रिया मुरलीधर 576-16x के बाद 133.3 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहीं। ओलंपियन ईशा सिंह, जिन्होंने 575-19x के साथ सातवें स्थान पर क्वालिफाई किया था, फाइनल में शुरुआत नहीं कर सकीं।

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष (ट्रायल 1) में जयपाल मालवीय विजेता

दिन की शुरुआत में, मध्यप्रदेश के जयपाल मालवीय ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष ट्रायल 1 फाइनल में भरोसेमंद प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

582-23x के साथ क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रहने वाले मालवीय ने फाइनल में उल्लेखनीय सुधार दिखाते हुए 245.6 का स्कोर किया और उत्तर प्रदेश के गौरव को 2.4 अंकों से पीछे छोड़ दिया। गौरव, जो क्वालिफिकेशन में 584-24x के साथ दूसरे स्थान पर थे, ने रजत पदक जीता।

हरियाणा के प्रमोद ने 582-25x के साथ क्वालिफिकेशन में छठा स्थान पाने के बाद फाइनल में 221.4 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन जोनाथनगेविन एंथनी, जिन्होंने 587-21x के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान पाया था, फाइनल में 137.8 के साथ सातवें स्थान पर रहे।

राजस्थान के योगेश कुमार ने 202.5 के स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल किया, जबकि नेवी के उज्ज्वल मलिक 180.3 के साथ पांचवें स्थान पर रहे। आर्मी केकेदार लिंग बालकृष्ण उचगांववे ने 157.7 के साथ छठा स्थान हासिल किया।

विश्व चैंपियन सम्राटराणा, जिन्होंने क्वालिफिकेशन में 583-17x के साथ चौथा स्थान पाया था, फाइनल में हिस्सा नहीं ले सके। राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स 1 एवं 2 (ग्रुप ए) का समापन कल (25 जनवरी 2026) पुरुष और महिला—दोनों वर्गों में 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल 2 स्पर्धाओं के साथ होगा।

Related Articles

Back to top button