Trending

शाई होप के रिकॉर्ड शतक और एनगिडी की हैट्रिक से प्रिटोरिया कैपिटल्स की यादगार जीत

एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों ने सुर्खियाँ बटोरीं। जहां एक ओर शाई होप ने टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया, वहीं दूसरी ओर लुंगी एनगिडी ने लीग की पहली हैट्रिक लेकर मैच का रुख निर्णायक रूप से मोड़ दिया।

इन प्रदर्शनों के दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने डरबन सुपर जायंट्स (डीएसजी) को 15 रन से शिकस्त दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने चार विकेट खोकर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मजबूत स्कोर की नींव शाई होप की शानदार नाबाद पारी ने रखी, जिसमें उन्होंने 118 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर जायंट्स की टीम ने भी जोरदार जवाब दिया, लेकिन 19.4 ओवर में 186 रन पर सिमट गई।  डीएसजी से जोस बटलर ने अंत तक संघर्ष करते हुए नाबाद 97 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका।

क्वेना मफाका और नूर अहमद दोनों रन आउट हो गए, जिससे बटलर तीन रन से अपने शतक से चूक गए। कैपिटल्स की गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट झटके, जबकि गिडयोन पीटर्स ने भी तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

@SA20_League

आखिरी ओवर में सुपर जायंट्स को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, लेकिन रोस्टन चेज ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया। इस तरह, बड़े स्कोर और उतार-चढ़ाव से भरे इस मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने यादगार जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button