Trending

टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, तिलक वर्मा की सर्जरी के बाद वापसी पर संशय

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं और उनकी सर्जरी भी हुई है।

बताया जा रहा है कि तिलक वर्मा जो विजय हजारे ग्रुप मैच के लिए राजकोट में थे, उन्हें ग्रोइन में कुछ दर्द की शिकायत थी और उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत के बाद हैदराबाद के इस बल्लेबाज़ का एक छोटा सा प्रोसीजर हुआ।

इस खिलाड़ी का इलाज राजकोट के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ। सर्जरी के बाद वह कुछ समय तक टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई का अभी तक इस मुद्दे पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

रिपोर्ट के अनुसार तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैच की टी20 सीरीज के पहले दो मैच मिस सकते हैं, जो नागपुर और रायपुर में खेले जाने हैं। इसके बाद भी अगले तीन मैचों में उनके खेलने या ना खेलने पर फैसला फिटनेस के आधार पर होगा।

साभार : गूगल

भारत को 7 फरवरी को अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलना है। अगर तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 तक भी फिट हो जाते हैं तो भारतीय टीम राहत की सांस ले सकती है।

तिलक वर्मा ने पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने साउथ अफ्रीका में लगातार दो पारियों में शतक जड़े। इसके अलावा पिछले साल हुए एशिया कप फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

पूरा देश अब तिलक वर्मा के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करेगा ताकि वह भारत को टी20 वर्ल्ड कप डिफेंड करने में अपना योगदान दे सकते।

तिलक वर्मा के टी-20 करियर की बात करें तो, अभी तक खेले 40 मैचों में उन्होंने 49.29 की शानदार औसत के साथ 1183 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं।

Related Articles

Back to top button