Trending

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उस्मान ख्वाजा का अंतिम टेस्ट, एशेज जीत के साथ विदाई

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एशेज 2025-26 के खत्म होने के साथ-साथ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है।

उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान सिडनी टेस्ट से पहले ही कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 88 टेस्ट मैचों में उन्होंने टीम की जीत में कई बार अहम भूमिका निभाई। वह डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा था।

सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के दौरान उस्मान ख्वाजा काफी इमोशनल नजर आए। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें आखिरी बार मैदान पर उतरने के लिए गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। ख्वाजा ने मैच के बाद बताया कि उन्हें पूरे मैच के दौरान अपने इमोशन पर कंट्रोल करना काफी मुश्किल लगा।

उन्होंने कहा, “इसका बहुत मतलब है। मुझे बस जीत चाहिए थी। आखिरी जीत के लिए शुक्रगुजार हूं और अपनी टीम के साथियों के साथ जश्न मना रहा हूं।

@ICC

बहुत मुश्किल था, मैं कूल दिखने की कोशिश कर रहा था लेकिन पूरे टेस्ट मैच में मुझे अपने इमोशंस को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल लगा। मुझे ध्यान लगाने में मुश्किल हो रही थी। खुशी है कि हम जीत गए और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी याद रखूंगा। अब मैं आराम कर सकता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद।”

उन्होंने आगे कहा, “हम हमेशा और ज्यादा चाहते हैं। एससीजी में वापस आकर, आखिरी बार धन्यवाद। 88 टेस्ट मैच, दुनिया भर में इतने सारे रन, हर चीज के लिए धन्यवाद और मैं इसी बात पर खत्म करना चाहता था।

कुछ लोगों ने अपने परिवार को खो दिया है, मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे माता-पिता अभी भी मेरे साथ हैं। मेरा परिवार, मेरी पत्नी, मेरे बच्चे और एक और आने वाला है।

मुझे क्रिकेट का खेल पसंद है लेकिन क्रिकेट के बाहर की जिंदगी ज्यादा जरूरी रही है। थोड़े दबाव में कुछ मुश्किल रन बनाए, आखिर में हमने काम पूरा कर दिया।”

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम की है। ख्वाजा ने इस सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज शुरुआत की थी, मगर बाद में ट्रैविस हेड को पारी का आगाज करने का मौका मिला, जिस वजह से ख्वाजा को मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ा। इस सीरीज में खेले 4 मैचों की 7 पारियों में उन्होंने 25.14 की औसत के साथ 176 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button