भारत में खेलने से बांग्लादेश का इनकार, आईसीसी ने दी डेडलाइन
आईसीसी ने बांग्लादेश को डेडलाइन दे दी है कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलना है या नहीं इसका फैसला इसी सप्ताह करना होगा। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बोल दिया है कि उन्हें शनिवार 10 जनवरी तक अंतिम फैसला इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर करना है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत से अपने टी20 विश्व कप के मैचों को शिफ्ट करने के लिए कहा था। बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर विश्व कप के मैचों के शिफ्ट करने की बात कही थी। आईसीसी के लिए आखिरी समय पर शेड्यूल में बहुत ज्यादा बदलाव करना संभव नहीं है।
रिपोर्ट की मानें तो वर्चुअल मीटिंग में, आईसीसी के प्रतिनिधियों ने बीसीबी को साफ कर दिया कि वर्ल्ड बॉडी की सिक्योरिटी एजेंसियों के पास 7 फरवरी से शुरू होने वाले महीने भर चलने वाले टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों को किसी भी खतरे की कोई जानकारी नहीं है।
इसलिए, इस समय शेड्यूल में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है, जो पहले ही सामने आ गया है। इंडिया और श्रीलंका में टी20 विश्व कप 2026 के मैच खेले जाने हैं। बांग्लादेश के सभी लीग मैच भारत में शेड्यूल हैं। कोलकाता और मुंबई में बांग्लादेश को खेलना है।

बीसीबी ने दावा किया कि आईसीसी ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए “मिलकर काम करने की इच्छा” जताई है।
आईसीसी के अपने रुख से पीछे हटने के कोई तुरंत संकेत नहीं हैं। सूत्रों ने द टेलीग्राफ को बताया कि मीटिंग में बीसीबी को एकतरफा बताया गया था कि मेंबर्स प्लेइंग एग्रीमेंट यानी एपीए के अनुसार उन्हें भारत में खेलना ही होगा।
एपीए का कोई भी उल्लंघन करने पर उनके पॉइंट्स काटे जा सकते हैं, जो आईसीसी टूर्नामेंट में असामान्य नहीं है, क्योंकि पहले ऐसा हो चुका है। हालांकि, बीसीबी ने इस तरह का कोई भी अल्टीमेटम मिलने से साफ इनकार किया है।
एक और बयान बांग्लादेश की ओर से आया है कि उनकी राष्ट्रीय बेइज्जती हुई है और इस अपमान से वह भारत में टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार नहीं है।
बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया था, जिन्हें केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश ने भारत आने से इनकार कर दिया था और आईपीएल भी अपने यहां बैन कर दिया था।



