Trending

सिंधु ने मियाज़ाकी को हराया, सात्विक-चिराग भी क्वार्टर फाइनल में

मलेशिया ओपन

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मलेशिया ओपन सुपर 1000 में अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

चोट के चलते लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद वापसी कर रही सिंधु ने जापान की उच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी तोमोका मियाज़ाकी को 33 मिनट में 21-8, 21-13 से हराया।

सिंधु ने पहले गेम में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा, 5-1 की बढ़त के बाद लगातार 13 अंक जीतकर 18-4 की शानदार स्थिति बना ली और गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में भी उनका अनुभव दिखा, मियाज़ाकी 8-9 से पिछड़ने के बाद कुछ समय के लिए वापसी करने में कामयाब रहीं, लेकिन सिंधु ने 17-11 की बढ़त बनाकर मुकाबले को जल्दी अपने पक्ष में कर लिया। इस जीत के साथ सिंधु का मियाज़ाकी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 2-1 हो गया।

साभार : गूगल

क्वार्टर फाइनल में उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने चीन की गाओ फांग जी को 21-11, 4-21, 21-17 से मात दी। पुरुष युगल में भी भारत की जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप को 39 मिनट में 21-18, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ भारतीय जोड़ी का मलेशियाई टीम के खिलाफ रिकॉर्ड अब 4-0 हो गया है।

क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग का सामना चीनी ताइपे की जोड़ी चेन झी रे और लिन यू चिएह और इंडोनेशिया की जोड़ी फजर अल्फियन और फिकरी मुहम्मद के मुकाबले के विजेता से होगा।

हालांकि पुरुष एकल में भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन प्री-क्वार्टर फाइनल में हांगकांग-चीन के ली चेउक यिउ से 53 मिनट तक चले मुकाबले में 22-22, 15-21 से हार गए।

आयुष शेट्टी ने भी चीन के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शी यू क्यूई के खिलाफ 70 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 18-21, 21-18, 12-12 से हार झेली। सात्विक और चिराग ने युगल मुकाबले में पहले गेम में 6-3 की बढ़त बनाई और इसे 12-9 तक बढ़ाया।

मलेशियाई जोड़ी ने कुछ अंक बटोरकर अंतर कम किया, लेकिन भारतीय जोड़ी ने 16-12 की बढ़त बनाकर पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में मलेशियाई टीम 8-8 तक बराबरी पर रही, लेकिन अंतराल तक 11-8 की बढ़त के बाद भारतीय जोड़ी ने गेम और मैच आसानी से जीत लिया।

Related Articles

Back to top button