Trending
लखनऊ सीनियर बालक-बालिका 3×3 बास्केटबॉल टीम ट्रायल नौ जनवरी को
लखनऊ। सीनियर 3×3 बालक एवं बालिका बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 14 जनवरी 2026 तक नेहरू वर्ल्ड स्कूल, ग़ाज़ियाबाद में किया जाएगा। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों के चयन हेतु ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं।

यह चयन ट्रायल्स 9 जनवरी को शाम 6:30 बजे से बास्केटबॉल कोर्ट, मॉडर्न स्कूल, अलीगंज, लखनऊ में होंगे। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होकर ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं।
ट्रायल्स के माध्यम से चयनित खिलाड़ी लखनऊ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी राज्यस्तरीय सीनियर 3×3 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।



