रिंकू की कप्तानी में यूपी का परचम, विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार सातवीं जीत
जुरेल की सेंचुरी, जीशान की गुगली से बंगाल को पांच विकेट से हराया
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम ने बंगाल के खिलाफ पांच विकेट से सिर्फ जीत दर्ज नहीं की, बल्कि अपने खेल से एक स्पष्ट संदेश भी दिया—व्हाइट-बॉल क्रिकेट में यूपी अब किसी से कम नहीं।
कप्तान रिंकू सिंह के नेतृत्व में टीम ने लगातार सात जीत के साथ ग्रुप स्टेज में 28 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। बंगाल के खिलाफ मुकाबले में जीशान अंसारी की घातक लेग स्पिन और ध्रुव जुरेल की तूफानी सेंचुरी ने यूपी की इस शानदार यात्रा को और मजबूत आधार दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव जुरेल ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर टीम को मजबूती दी। यूपी ने 42.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की। यूपी ने टॉस जीतकर पहले बंगाल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और 45.1 ओवर में उन्हें सिर्फ 269 रनों पर समेट दिया।

ध्रुव जुरेल को उनके 123 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। यूपी की पारी में शुरुआती झटका आया जब अभिषेक गोस्वामी सिर्फ 4 रन पर आउट हो गए।
सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 132 रन की शानदार साझेदारी निभाई। प्रियम गर्ग ने 24 रन, जबकि कप्तान रिंकू सिंह ने नाबाद 37 रन बनाकर टीम को जीत की राह पर बनाए रखा।
इस मैच में मोहम्मद शमी और आकाशदीप की अनुभवी पेस जोड़ी का प्रदर्शन अपेक्षित नहीं रहा, दोनों को केवल एक-एक विकेट ही मिला। बंगाल की पारी की बात करें तो उनकी शुरुआत खराब रही। ओपनर करन लाल (5) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (28) जल्दी आउट हो गए।
7 matches. 7 wins. Undefeated. 🔥
UPCA dominates the Vijay Hazare group stage.#VijayHazareTrophy #UPCricket #UPCA pic.twitter.com/tva9w5hQo3— UPCA (@UPCACricket) January 8, 2026
लेकिन सुदीप कुमार घरामी ने 94 रन बनाकर टीम को संघर्ष करने लायक स्थिति में रखा। शहबाज अहमद ने 43 रन योगदान दिया, और आकाशदीप ने 33 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
यूपी के लिए इस टूर्नामेंट की सफलता में जीशान अंसारी का लेग स्पिन निर्णायक साबित हुआ। इस सीजन के 7 मैचों में उन्होंने कुल 21 विकेट लिए हैं, जिसमें बंगाल के खिलाफ 33 रन देकर 3 विकेट शामिल हैं।
करन चौधरी और विप्रज निगम ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि प्रशांतवीर और रिंकू सिंह को एक-एक विकेट मिला। आईपीएल में सीएसके के लिए 14.2 करोड़ में खेल चुके स्पिन ऑलराउंडर प्रशांतवीर ने अब तक इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में सिर्फ 9 विकेट ही लिए हैं।



