भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल: मुंबई में शिवसेना यूबीटी का टीवी तोड़कर विरोध

मुंबई में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट (शिवसेना यूबीटी) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गुस्से में कई टीवी भी तोड़ डाले और सरकार पर निशाना साधा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं, तब पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना शहीदों का अपमान है. प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि यह मैच केवल खेल नहीं बल्कि देश की अस्मिता का मामला है और सरकार जनता की भावनाओं की अनदेखी कर रही है.
शिवसेना उद्धव गुट ने महाराष्ट्र में कई जगह किया प्रदर्शन
मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए. विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, जो हाथों में सिंदूर लेकर पहुंचीं. उनका कहना था कि जब देश के बेटे सीमा पर जान दे रहे हैं, तो मैदान में भारत और पाकिस्तान का झंडा एक साथ लहराना देशवासियों की आत्मा को आहत करता है. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और मांग की कि इस मैच को तुरंत रद्द किया जाए.
टीवी फोड़कर किया मैच का विरोध
विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दूबे ने अपने समर्थकों के साथ टीवी तोड़कर गुस्सा जताया. उनका कहना था कि टीवी तोड़ना इस बात का प्रतीक है कि जनता इस मैच को देखना ही नहीं चाहती. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी सरकार और बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार चेतावनी देता रहा है, लेकिन सरकार ने देश की भावनाओं को नजरअंदाज किया.
ठाकरे परिवार का हमला
शिवसेना यूबीटी ने बीसीसीआई पर भी सीधा निशाना साधा. नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश में आतंकी भेजकर हमला करता है, हमारे लोगों की हत्या करता है, सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन बीसीसीआई को केवल पैसे कमाने की चिंता है. कार्यकर्ताओं ने तंज कसते हुए कहा कि हम बीसीसीआई के लिए चंदा जमा करेंगे ताकि उन्हें पैसे की कमी महसूस न हो और वे इस मैच को रद्द करने का साहस दिखा सकें. इसी बीच उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने भी इस मुद्दे पर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह केवल क्रिकेट नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान का मामला है.



