भारत में टेस्ट सीरीज जीतना संभव : टिम साउदी
कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब सभी को पता चल गया है कि भारत को टेस्ट सीरीज में भारत में हराना संभव है।
हालांकि, वे मानते हैं कि ऐसा करना आसान नहीं है, लेकिन ये भी अब कहा जा सकता है कि भारत में टेस्ट सीरीज जीतना संभव है। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त है। टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
टिम साउदी से पूछा गया कि लंबे समय तक ये धारणा रही है कि भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में हराना सबसे कठिन काम है। क्या न्यूजीलैंड के लिए भी ऐसा ही था? जवाब में इंटरव्यू में टिम साउदी ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि आप इतिहास को ही देखें। क्या हुआ है, 12 साल में कोई ऐसा नहीं कर पाया और 18 सीरीज टीम इंडिया ने लगातार जीतीं। यह बहुत ही मुश्किल जगह है।
मुझे लगता है कि अगर आप इसे मेरे नजरिए से देखें और पिछले कई सालों में मैंने जो क्रिकेट खेला है, उसके हिसाब से देखें तो मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी जगहें हैं, जहां खेलना शायद सबसे मुश्किल है।
उन्होंने आगे कहा, “दोनों ही परिस्थितियां, विपक्षी टीम की क्वालिटी और घर पर उनका प्रदर्शन, इसे दौरे के लिए मुश्किल जगह बनाता है, मुझे लगता है कि आप इस पर विशेष रूप से गौर करें, 12 साल, 18 सीरीज। यह अच्छा है कि हम उस टीम में शामिल हैं, जिसने उस क्रम को तोड़ा है।
मुझे लगता है कि इससे दुनिया भर की अन्य टीमों को पता चलता है कि भारत को भारत में हराना संभव है। आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने साल 2012 में जीती थी।