उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

राघवेंद्र प्रताप सिंह: केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और आयोजन को संबोधित करेंगे। समारोह का आयोजन राष्ट्र प्रेरणा स्थल में किया गया है।
श्री शाह इस अवसर पर एक जनपद एक व्यंजन योजना का शुभारंभ करेंगे। इस पहल से राज्य के प्रत्येक जिले के पारंपरिक व्यंजन की पहचान की जाएगी और इसकी गुणवत्ता बढ़ाने, ब्रैंडिंग और बाजार पहुंच की व्यवस्था की जाएगी। इसका उद्देश्य स्थानीय व्यंजनों को केवल क्षेत्र तक सीमित न रखकर राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान देना है।
गृह मंत्री समारोह के दौरान सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। वे उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत उत्कृष्टता हासिल करने वाले जनपदों को पुरस्कार देंगे। वे इस अवसर पर उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26 भी प्रदान करेंगे।



