मुमताज का दामाद है ये बॉलीवुड एक्टर, करियर में लगातार 15 फिल्में दी थी फ्लॉप, पहचाना?

मुमताज की बेटी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर के बेटे से शादी की थी. एक्ट्रेस के दामाद दिखने में तो काफी चार्मिंग है, लेकिन फिल्मों में उनका जादू उतना नहीं चल पाया और उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी.

1960 और 1970 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस मुमताज अपने जमाने की  सबसे ग्लैमरस और फिट एक्ट्रेस हुआ करती थीं.एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया. उन्होंने साल 1974 में मयूर वाधवानी से शादी की थी.जिससे उनकी दो बेटियां नताशा और तान्या माधवानी है. एक्ट्रेस की बेटी नताशा ने तो बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर के बेटे से शादी की थी. हालांकि एक्ट्रेस के दामाद दिखने में तो काफी चार्मिंग है, लेकिन फिल्मों में उनका जादू उतना नहीं चल पाया और उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी. चलिए जानते हैं कौन हैं मुमताज का दामाद?

कौन हैं मुमताज का दामाद?

मुमताज का दामाद और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर फिराज खान (Feroz Khan) के बेटे फरदीन खान हैं. फरदीन खान 8 मार्च को अपना 51वां जन्मदिन (Fardeen Khan) मना रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. लेकिन सुपरस्टार का बेटा होकर भी वो  इंडस्ट्री में अपना दबदबा नहीं बना पाए. फरदीन खान ने साल 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था, जो फ्लॉप साबित हुई थी. एक्टर को उनके लुक की वजह से कई फिल्में मिली, लेकिन  उनकी किस्मत इतनी खराब रही कि एक समय एक्टर की 15 फिल्में लगातार फ्लॉप रही. एक्टर ने इसके बाद  ‘हे बेबी’  ‘जय वीरू’, ‘डार्लिंग’, और ‘लाइफ पार्टनर’ जैस फिल्मों में काम किया और फिर बड़े पर्दे से गायब हो गए.

14 साल बाद की वापसी

इसके बाद फरदीन खान ने 14 साल बाद साल 2024 में संजय लीला भंसाली की वेब सीरज ‘हीरामंडी’ से एक्टिंग में वापसी की. एक्टर  इसी साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खेल खेल में’ में भी नजर आए थे. वहीं एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो  ‘हाउसफुल 5’  में नजर आने वाले हैं. एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने साल 2005 में मुमताज की बेटी नताशा से शादी की थी. दोनों के एक बेटी और एक बेटा है. पिछले साथ फरदीन खान की तलाक की खबरों भी खूब सुनने को मिली थी. हालांकि एक्टर या फिर उनकी पत्नी की ओर से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया. 

Related Articles

Back to top button