अभिषेक बच्चन की बेटी बनी ये बच्ची है बेहद टैलेंटेड, इन फिल्मों में दिखा चुकी हैं अपना हुनर

अभिषेक बच्चन जल्द ही ‘बी हैप्पी’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में इनायत वर्मा उनकी बेटी के किरदार में नजर आएंगी.

 बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म ‘बी हैप्पी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा (Inayat Verma) भी अहम किरदार में हैं, जिन्होंने अभिषेक बच्चन की बेटी का किरदार निभाया है. पिता और बेटी के रिश्ते पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. वहीं इसे देख लोगों ने इनायत वर्मा की एक्टिंग की भी जमकर सराहना की.  

बेहद टैलेंटेड है इनायत

बता दें कि इनायत वर्मा एक ऐसी टैलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने नन्ही उम्र में ही बड़ा नाम कमा लिया है. इनायत वर्मा केवल 12 साल की हैं और इतनी सी उम्र में काफी प्रतिभाशाली हैं. छोटी उम्र में वो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ शो में दिखी थीं. इसके अलावा उन्होंने ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ में भी पार्टिसिपेट किया था. उनके एक्टिंग स्किल्स ने हर किसी को इंप्रेस किया. यही वजह है कि इतनी कम उम्र में वह इतने बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं.

इन फिल्मों में आ चुकी है नजर

‘बी हैप्पी’ से पहले इनायत फिल्म ‘लूडो’ और श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अवाला वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘अजीब दास्तां’ में भी अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल चुकी हैं. इनायत साल 2019 में टीवी शो ‘किचन चैंपियन’ में भी दिखी थीं, जिसमें वह सेलिब्रिटीज की बनाई हुई डिशेज को वो जज करती थीं. वहीं आपको बता दें कि नन्ही सी इनायत क्रिकेटर विराट कोहली का इंटरव्यू भी ले चुकी हैं. विराट संग उनका इंटरव्यू खूब वायरल हुआ था. फिलहाल इस वक्त वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बी हैप्पी’ को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 14 मार्च, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

Related Articles

Back to top button