राष्ट्रपति ट्रंप के सामने ही विदेश मंत्री रुबियो से भिड़े एलन मस्क, ये है विवाद की पूरी वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को देश से निकालने, भारी-भरकम आयात शुल्क लगाने के साथ सरकारी विभागों में कर्मचारियों की लगातार कटौती कर रहे हैं. इसी बात को लेकर एलन मस्क और विदेश मंत्री के बीच बहस हो गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक उद्योगपति एलन मस्क को कई जिम्मेदारियां दी हैं. इसके बाद से ही मस्क को ट्रंप का राइट हैंड तक कहा जाने लगा है. ट्रंप के साथ मस्क भी अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं.

अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों को धड़ाधड़ नौकरी से निकाल रहे हैं. मस्क के इस फैसले से न सिर्फ कर्मचारी निशान हैं बल्कि अब तो पार्टी के अंदर ही इसे लेकर मतभेद पैदा हो गया है. ऐसा ही एक दृश्य तक देखने को मिला. जब कर्मचारियों के छंटनी के मुद्दे पर एलन मस्क और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच विवाद हो गया.

ये है मस्क और विदेश मंत्री के बीच बहस की वजह

बता दें कि सत्ता में आने के बाद ट्रंप लगातार सख्त फैसले ले रहे हैं. जिसमें स्टाफ में कटौती का फैसला भी काफी अहम है. हालांकि अमेरिका में इसका विरोध भी हो रहा है और अमेरिकी राजकर्मियों के संगठन समेत कई लोग इसका विरोध भी कर चुके हैं. अब इसी बात को लेकर एलन मस्क और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच बहस हो गई.

कर्मचारियों की छंटनी को लेकर हुआ विवाद

बता दें कि अमेरिकी के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ट्रंप प्रशासन के खर्चों में कटौती का पुरजोर समर्थन करते हैं. इसी को लेकर वह विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भिड़ गए. एलन मस्क का आरोप है कि रुबियो ने अपने विभाग में पर्याप्त छंटनी नहीं की है. बहस के दौरान एलन मस्क ने विदेश मंत्री रुबियो पर तंज कसते हुए कहा कि आपने किसी को नौकरी से नहीं निकाला और आपका विभाग बिना वजह इतना बड़ा है.

Related Articles

Back to top button