‘अनुपमा’ ने बेटे और पति संग लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सूर्यदेव की पूजा करती आईं नजर

स्टार प्लस के मोस्ट फेवरेट शो ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है. एक्ट्रेस ने अपने पति और बेटे संग फोटो शेयर की है.
प्रयागराज के महाकुंभ में रोज लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आम आदमी से लेकर बड़े से बड़े सेलेब्स महाकुंभ पहुंच रहे हैं. विक्की कौशल से लेकर अनुपम खेर तक कई सेलेब्स संगम में आस्था कि डुबकी लगा चुके हैं. वहीं अब टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची है. जहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई है.
गंगा मैया की पूजा करती आईं नजर
रुपाली गांगुली आस्था और आध्यात्म से जुड़े कार्यों में हमेशा आगे रहती है. वहीं अब एक्ट्रेस अपने पति और बेटे संग संगम नगरी पहुंची हैं. जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है. फोटोज में उन्हें संगम में डुबकी लगाते और गंगा मैया की पूजा-आराधना करते देखा जा सकता है.
पति और बेटे के साथ आई नजर
फोटोज में रुपाली अपने पति अश्विन वर्मा और बेटे रुद्रांश के साथ नजर आ रही हैं. वह काफी खुश नजर आ रही है. इसके अलावा वह नाव की सवारी करती हुई भी नजर आ रही है. इन फोटोज को एक्ट्रेस के पति अश्विन वर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘परिवार के साथ इसका अनुभव करके बहुत ही गौरवान्वित महसूस हो रहा है.’
कैप्शन में लिखा
इसके आगे उन्होंने लिखा- ‘अलौकिक, अविस्मरणीय, अद्भुत, सनातन, गंगा मैया, महाकुंभ, शाही स्नान. अपने परिवार के साथ इसका अनुभव करके बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है. हम इतने मंत्रमुग्ध थे कि हम रात के दौरान पारंपरिक तस्वीरें लेना भूल गए… ये स्क्रीन पकड़ती हैं…आस्था, लोग, धर्म, शक्ति, सर्वव्यापी और जबरदस्त दिव्यता. हर हर गंगे. हर हर महादेव.’ रुपाली गांगुली की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है.