जब भारत में iPhone 16 हुआ था लॉन्च, बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे दिखाया था अपना नया एप्पल स्टाइल

I Phone 16 के साथ बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कीं. जानिए शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल, नेहा धूपिया और शोभिता धुलिपाला ने अपने फोन को कैसे दिखाया.

आज के दौर में स्मार्टफोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. खासकर जब कोई बड़ा ब्रांड अपना नया फोन लॉन्च करता है, तो इसका क्रेज अलग ही स्तर पर होता है. जब भारत में iPhone 16 का लॉन्च हुआ था, तो यह किसी त्योहार से कम नहीं था. स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें लगीं थी और सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर अपने नए फोन का जलवा दिखाया था. इस भीड़ में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं रहे थे. उन्हें जैसे ही नया iPhone 16 मिला, उन्होंने तुरंत अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दीं थी.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी उन पहले सितारों में से थीं, जिन्होंने iPhone 16 Pro Max हासिल किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टाइलिश फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके पीछे लगी एक फोटोफ्रेम में भी उनकी ही तस्वीर थी. उन्होंने वीडियो में फोन का कवर हटाते हुए अपनी खुशी जाहिर की और मजेदार कैप्शन दिया – ‘An apple a day…🍏’.

विक्की कौशल
‘Chhaava’ स्टार विक्की कौशल ने भी अपने नए iPhone 16 Pro Max को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराते हुए फोन पकड़कर पोज दे रहे थे. कमेंट सेक्शन में फैंस ने जमकर प्यार लुटाया. विक्की ने जिम में वर्कआउट करते हुए भी एक फोटो शेयर की, जिससे यह तय करना मुश्किल हो गया कि वह अपने फोन को ज्यादा दिखा रहे हैं या अपनी टोंड बॉडी को.

नेहा धूपिया
नेहा धूपिया ने तो अपने iPhone 16 Pro Max के साथ पूरी सीरीज ही पोस्ट कर दी. उन्होंने फोन के अलग-अलग एंगल्स से तस्वीरें लीं, जिनमें बिना कवर का फोन भी शामिल था. उन्होंने इसका अनबॉक्सिंग वीडियो भी शेयर किया और कैप्शन दिया था– ‘Sweet 16’.

शोभिता धुलिपाला
मॉडल जैसी पर्सनालिटी रखने वाली शोभिता धुलिपाला ने भी अपने नए iPhone 16 Pro Max को बड़े स्टाइल में फ्लॉन्ट किया. उन्होंने कैज़ुअल लुक में आईने के सामने सेल्फी ली, जिसमें उनके हाथ में फोन और कानों में ईयरफोन्स थे. उनका पोज ऐसा था कि उनके नए फोन के साथ उनकी शानदार जॉलाइन भी सबका ध्यान खींच रही थी.

iPhone 16 के लॉन्च पर बॉलीवुड सेलेब्स की दीवानगी देखते ही बनती थी. हर कोई अपने नए फोन को सबसे अलग और स्टाइलिश तरीके से दिखा रहा था. सोशल मीडिया पर इन सितारों की पोस्ट्स ने फैंस को भी इस फोन के लिए और ज्यादा क्रेजी बना दिया. यह साफ है कि iPhone सिर्फ एक फोन नहीं बल्कि एक स्टेटस सिंबल है, जिसे बॉलीवुड स्टार्स भी बड़े शौक से अपनाते हैं.

Related Articles

Back to top button