आईसीआईसीआई बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर 0.50 फीसदी बढ़ाया

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नीतिगत दर बढ़ाने के अगले ही दिन बैंकों ने भी ब्याज दर बढ़ाना शुरू दिया। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े आईसीआईसी बैंक ने लेंडिंग रेट यानी उधार पर लगने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। नई दरें 9 जून, गुरुवार से लागू हो गई हैं।

इस बढ़ोतरी के बाद आईसीआईसी बैंक के उधार पर लगने वाली ब्याज दर 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गया। इस वृद्धि की वजह से बैंक के ग्राहकों का होम लोन, ऑटो लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी। ऐसे में संभावना है कि आईसीआईसीआई बैंक के बाद अन्य बैंक भी उधारी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने एक दिन पहले द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा (एमपीसी) की बैठक के बाद नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.50 फीसदी का इजाफा कर 4.90 फीसदी कर दिया है। इससे पहले गत 4 मई को रिजर्व बैंक ने अचानक रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा किया था। बैंक के कर्ज पर ब्याज दर महंगा करने के पीछे यही वजह माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button