Trending

रणजी ट्रॉफी : पंजाब के लिए खेलेंगे भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मैच में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिये खेलेंगे। गिल ने आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों में सिर्फ 93 रन बनाये और उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन रहा। भारत को पांच मैचों की श्रृंखला में 1.3 से हारी।

साभार : गूगल

श्रृंखला के दौरान भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि लाल गेंद के क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्धता दिखाने के लिये सीनियर खिलाड़ियों को रणजी क्रिकेट खेलना होगा।

गिल ने आखिरी बार 2022 में रणजी ट्रॉफी खेला था जब वह अलूर में मध्यप्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उतरे थे। पंजाब की टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन एक क्रिकेट साइट की रिपोर्ट के अनुसार गिल ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button