Trending

Delhi Politics: उत्तम नगर के विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर 15 जनवरी को आएगा फैसला

बीएस राय: दिल्ली की एक अदालत 15 जनवरी को मकोका के तहत एक मामले में आप के उत्तम नगर विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर आदेश पारित करेगी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने गुरुवार को मामले में बाल्यान की न्यायिक हिरासत 1 फरवरी तक बढ़ा दी। मामले की सुनवाई पूरी होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया।

न्यायाधीश ने आरोपी और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया। मामले में आरोपपत्र पर दलीलें सुनने के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की गई है। बाल्यान को 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। जबरन वसूली के आरोप में दर्ज एक अन्य मामले में उन्हें जमानत दी गई थी।

Related Articles

Back to top button