बिग बैश लीग : जैकब बेथेल का वन मैन शो, खेली शानदार पारी
मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के 21 वर्षीय जैकब बेथेल ने बिग बैश लीग में 50 गेंदों पर 87 रन ठोके। मेलबर्न रेनेगेड्स ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए, लेकिन अगर जैकब बेथेल की पारी को निकाल दें, तो रेनेगेड्स का स्कोर 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था।

होबार्ट हरिकेन्स की दमदार और कड़ी गेंदबाजी ने मेलबर्न रेनेगेड्स के हर एक बैटर को काफी परेशान किया, वहीं जैकब ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए और रन बटोरे। मेलबर्न रेनेगेड्स के खाते में छह रन एक्स्ट्रा से जुड़े, जबकि बाकी बचे हुए बैटर्स ने 70 गेंदों पर 61 रन ही बनाए।
बेथेल ने 50 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों से 87 रन बनाए। टिम सीफर्ट ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए वहीं, कप्तान विल सदरलैंड ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए। रिले मेरेडिथ ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
इस मैच से पहले मेलबर्न रेनेगेड्स ने कुल आठ मैच खेले हैं और उसमें से महज तीन में ही जीत मिली। वहीं होबार्ट हरिकेन्स की बात करें तो टीम टॉप-3 में है। जिसने अभी तक इस मैच से पहले कुल सात मैचों में से पांच में जीत मिली। जैकब बेथेल ने इंग्लैंड की ओर से तीन टेस्ट, आठ वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बेथेल तीनों फॉर्मेट में क्रम से तीन, एक और दो बार 50+ स्कोर बना चुके हैं।