Trending

तीसरे टी-20 में श्रीलंका की जीत, सीरीज पर न्यूज़ीलैंड का कब्जा

कुसल परेरा ने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक मारकर तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में अपनी टीम को न्यूजीलैंड पर सात रन से जीत दिलाई।

MARTY MELVILLE/AFP via Getty Images

परेरा के 44 गेंद में शतक और कप्तान चरित असालांका के साथ शतकीय साझेदारी से श्रीलंका ने पांच विकेट पर 218 रन बनाए जो टी20 में उसका दूसरा बेस्ट स्कोर है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने पहला मैच आठ रन से और दूसरा 45 रन से जीता था।

न्यूजीलैंड सात विकेट पर 211 रन ही बना सकी जिसमें रचिन रविंद्र ने 39 गेंद में 69 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत अच्छी रही और पावरप्ले के छह ओवरों में बिना विकेट गिरे 60 रन बने। असालांका ने रविंद्र, मार्क चैपमैन (नौ) और ग्लेन फिलिप्स (छह) को आउट किया। असालांका ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके थे, लेकिन डेरिल मिचेल ने उनके आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर उनका औसत बिगाड़ दिया।

Evan Barnes / Getty Images

वानिंदु हसरंगा ने मिचेल हे (आठ) और माइकल ब्रासवेल (1) को 16वें ओवर में पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी। पहली तीन गेंद पर छह रन लेने के बाद जाक फोक्स ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया।

आखिरी दो गेंद पर न्यूजीलैंड को 10 रन की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज तीन रन ही बना सके। कुसल परेरा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि जैकब डफी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। श्रीलंका-न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को, दूसरा मैच 8 जनवरी को जबकि तीसरा मैच 11 जनवरी को होगा।

Related Articles

Back to top button