LPG Cylinder Price: सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटीं
बीएस राय: केंद्र सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 14-16 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में नई कीमत 1804 रुपये है। घरेलू सिलेंडर 803 रुपये पर स्थिर है। साथ ही एविएशन फ्यूल (ATF) के दाम में भी कमी की गई है, जिससे एविएशन इंडस्ट्री को राहत मिलेगी।
LPG Cylinder Price: नए साल के पहले दिन केंद्र सरकार ने कारोबारियों और हवाई सेवाओं के लिए राहत भरा फैसला लिया है। व्यावसायिक इस्तेमाल वाले एलपीजी (19 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपये से लेकर 16 रुपये तक की कटौती की गई है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये पर स्थिर रखी गई है।
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत अब 1804 रुपये होगी, जो पहले 1818.50 रुपये थी। मुंबई में भी इसी तरह की कटौती की गई है। इन कटौतियों से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कुछ राहत मिलेगी।
पिछले महीने दिसंबर 2024 में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। यह बढ़ोतरी नवंबर 2024 में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद की गई थी। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं।
हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में भी कटौती की गई है। जनवरी 2025 की शुरुआत से ही विमानन ईंधन सस्ता कर दिया गया है। दिसंबर में एटीएफ की कीमतों में 11,401.37 रुपये प्रति किलोलीटर की राहत दी गई थी, जो हवाई सेवा क्षेत्र के लिए बड़ी राहत साबित हुई थी।
हालांकि, घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह फिलहाल 803 रुपये में उपलब्ध है। नए साल के इस तोहफे से होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को राहत मिलेगी, वहीं हवाई सफर को सस्ता करने में भी मदद मिलेगी। हालांकि, आम घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल सिलेंडर की कीमतों में कोई राहत नहीं मिली है।
सरकार और तेल कंपनियों की ओर से ये कदम उपभोक्ताओं के हित और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाए गए हैं।