Trending

सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, इस खिलाड़ी के हाथों में टीम की कमान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है। तीन जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले इस निर्णायक मैच में रोहित को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी।

साभार : गूगल

मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट गंवाने के बाद से ही रोहित शर्मा के संन्यास लेने की अफवाहें मीडिया में तैर रही थी। अब इतना तो तय हो चुका है कि हिटमैन सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनके संन्यास की पुष्टि हम नहीं करते।

एक अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीरीज में भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच में पर्थ में जीता है, उस मुकाबले में भी रोहित की गैरमौजूदगी के चलते कप्तानी जसप्रीत बुमराह ही संभाल रहे थे।

पिछले पूरे साल रोहित शर्मा का बल्ले से प्रदर्शन कमजोर रहा है। मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं। पांचवें टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारत के कोच गौतम गंभीर पत्रकारों से बातचीत करने पहुंचे। तब उन्होंने रोहित के खेलने की पुष्टि नहीं की थी। गंभीर से दो बार स्पष्ट रूप से पूछा गया तो उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम विकेट को देखेंगे और कल अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे। रोहित के साथ सबकुछ ठीक है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी अपारंपरिक है। टीम के कप्तान की जगह हेड कोच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया है तो इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हमें कल प्लेइंग इलेवन तय करने के लिए विकेट को देखना होगा।’

गौतम गंभीर से टीम के सीनियर मेंबर रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म और उनके साथ बातचीत के बारे में भी पूछा गया। इसके जवाब में हेड कोच ने कहा, ‘हमने बातचीत की कि कैसे अगला टेस्ट जीता जाए। हम सभी जानते हैं कि यह टेस्ट कितना महत्वपूर्ण है।’

रोहित शर्मा ने पिछले साल 14 मैच में 24.76 की औसत से दो शतक और दो अर्धशतक के साथ सिर्फ 619 रन बनाए। मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाने के बाद से रोहित रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। धर्मशाला में उस शतकीय पारी के बाद, रोहित 15 पारियों में 10.26 की औसत से सिर्फ 154 रन ही बना पाए हैं, इसमें बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

Related Articles

Back to top button