Trending

ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर लेकिन बिग बैश लीग में चमके नाथन मैकस्वीनी

ऑस्ट्रेलिया टीम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नाथन मैकस्वीनी को मौका मिला था। नाथन मैकस्वीनी भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में खेले, लेकिन उन्होंने एक अर्धशतक तक नहीं मारा।

Cricket Australia via Getty Images

जसप्रीत बुमराह ने उनको आधी से ज्यादा पारियों में आउट किया और एक तरह से उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया। हालांकि, नाथन मैकस्वीनी ने टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद अपना आत्मविश्वास नहीं गंवाया और उन्होंने बिग बैश लीग में एक तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

नाथन मैकस्वीनी को पहले सिर्फ पर्थ टेस्ट मैच के लिए चुना गया था, लेकिन उस मैच में ऑस्ट्रेलिया का हर एक बल्लेबाज फेल रहा था तो नाथन मैकस्वीनी को अगले दो और मैच दिए गए, लेकिन उनका प्रदर्शन इन मैचों में भी नहीं आया। वे एक पारी में 39 रन बनाने में सफल रहे।

इसके अलावा कोई भी प्रभावशाली पारी उन्होंने नहीं खेली। इसके बाद सैम कोंटास को टीम में शामिल किया गया और नाथन मैकस्वीनी ड्रॉप हो गए। इसके बाद वे बिग बैश लीग में उतरे और पहले ही मैच में तूफानी पारी खेलकर ब्रिसबेन हीट टीम को जीत दिलाई।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों से नाबाद 78 रनों की पारी खेली और वे प्लेयर ऑफ द मैच बने। 27 गेंदों में 54 रन मैट रेनशॉ ने बनाए, लेकिन नाथन मैकस्वीनी एक छोर पर डटे रहे और टीम को जीत की दहलीज को पार कराकर ही लौटे।

इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम में बिताए दिनों को लेकर कहा, “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में बिताया गया मेरा समय बहुत अच्छा रहा, उम्मीद है कि मैं अपने अनुभव से सीखूंगा, बेहतर बनूंगा और वापस वहां पहुंचूंगा। ऐसे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके अच्छा लगा।”

मैकस्वीनी ने आगे कहा, “यह इस बारे में नहीं है कि आपका करियर कैसे शुरू होता है, बल्कि यह कैसे खत्म होता है, यह महत्वपूर्ण है। यह यात्रा का हिस्सा है, यह सब उतार-चढ़ाव के बारे में है। यह सीखने का एक शानदार दौर है।” वहीं, ब्रिसबेन हीट को लेकर कहा, “मैं ब्रिसबेन में पला-बढ़ा हूं, यह मेरा घर है। हमारी टीम मजबूत है, हमारे पास खिलाड़ी हैं (जैसे नेसर, स्पेंसर जॉनसन) किनारे पर। यह देखना रोमांचक है।”

Related Articles

Back to top button