बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड ने फिटनेस संबंधी आशंकाओं को नकारा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच बुधवार को ड्रॉ हो गया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट है।

गाबा में मैच ड्रॉ पर छूटने के बाद स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के चोटिल होने की खबरे सामने आई। बताया गया कि हेड ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं और बॉक्सिंग टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हेड ने अब अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है, दो भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ाएगा।
दरअसल, भारत के लिए लिए ‘सिरदर्द’ बन चुके हेड ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज कर दिया है। उन्हें एमसीजी में चौथे टेस्ट तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। हेड को गाबा में 152 रन की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उन्होंने मैच के बाद कहा, ”मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी।” वह गाबा टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए तकलीफ में दिखे थे। वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिए भी नहीं आए, जिससे फिटनेस पर सवाल उठे।
हेड का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शतक ठोककर टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेरा था। हेड मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी अलग ही टच में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने बीजीटी के तीन टेस्ट में 81.80 की औसत से 409 रन जोड़ लिए हैं, जिसमें दो सेंचुरी भी हैं। वहीं, उन्होंने पर्थ में 89 रन की पारी खेली थी। भारत के पूर्व हेड कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने हाल ही में हेड को नया नाम दिया। शास्त्री ने कहा, ”भारत में ट्रैविस हेड को हेडेक यानी सिरदर्द कहते हैं।”