सीनियर खो-खो में केवि आइआइएम की बालक और बालिका टीम चैंपियन
लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय (केवि) आइआइएम ने लखनऊ जिला खो खो संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई दो दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल फ्लड लाइट में खेला गया।
बालक वर्ग के फाइनल में केवि आइआइएम ने केवि एसजीपीजीआई को और बालिका वर्ग में केवि आइआइएम ने बक्शी का तालाब इंटर कालेज को पराजित किया। नगर निगम लखनऊ के पार्षद हरीश अवस्थी, शैलेन्द्र वर्मा, अनुराग मिश्र, शफीकुर्रहमान चचा व रणजीत सिंह ने पुरस्कार वितरण से प्रतियोगिता का समापन किया।
बालक वर्ग में केवि आइआइएम के कृतिकेश और बालिका वर्ग में केवि आइआइएम की सृष्टि वर्मा को प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके साथ ही 46 मैचों के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में केवि आइआइएम ने केवि एसजीपीजीआइ को 13-8 से पराजित किया। सेमीफाइनल में आइआइएम ने सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल, तेलीबाग को 19-4 और केवि एसजीपीजीआइ ने बक्शी का तालाब (बीकेटी) इंटर कालेज को 8-7 से हराया।
बालिका वर्ग के फाइनल में केवि आइआइएम ने बीकेटी इंटर कालेज को 4-3 हराया। सेमीफाइनल में आइआइएम ने सेंट्रल पब्लिक स्कूल को 9-7 से और बीकेटी इंटर कालेज ने बीएसएनवी इंटर कालेज को 21-1 से पराजित किया।