इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड इस जीत के साथ डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। इस मामले में उन्होंने भारत को पछाड़ा है। भारत को ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिंक बॉल टेस्ट में हार मिली थी।
इंग्लैंड ने अभी तक डब्ल्यूटीसी के इतिहास में खेले 64 में से 32 मैच जीते हैं, वहीं इस दौरान उन्हें 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 8 मैच ड्रॉ हैं। वहीं बात भारत की करें तो, टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 53 मैच खेले हैं जिसमें 31 में उन्हें जीत तो 17 में हार मिली है। इस दौरान भारत के 5 मुकाबले ड्रॉ रहे।
इंग्लैंड और भारत के अलावा कोई टीम डब्ल्यूटीसी में 30 या उससे अधिक मैच नहीं जीत पाई है। लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है जिनके खाते में 29 जीत है। वहीं न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका 18-18 जीत के साथ उनके पीछे है।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट जारी है। अगर अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में भी मेहमानों को धूल चटाने में सफल रहती है तो वह इस लिस्ट में न्यूजीलैंड से आगे निकल जाएगी। वहीं अगर श्रीलंका जीतता है तो वह पाकिस्तान को पछाड़ देगा।