युद्ध विराम के बीच लेबनान पर इजरायली हवाई हमले जारी, पांच की मौत छह घायल

बेरूत। युद्ध विराम की घोषणा के बावजूद इजरायल और लेबनान के बीच तनाव बरकरार है। इजरायल की ओर से हमले जारी हैं। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) के मुताबिक दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल जिले के बेत लिफ गांव पर इजरायली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने एनएनए के हवाले से बताया कि दक्षिणी लेबनान के डेयर सिरियाने गांव में मोटरसाइकिल पर इजरायली हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एनएनए ने यह भी बताया कि नागरिक सुरक्षा टीमों ने चार सीरियाई लोगों के शव बरामद किए हैं, जो 24 नवंबर को बेरूत के बस्ता स्थित एक आवासीय इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे।

शुक्रवार को भी इजरायली वायु सेना ने सीरिया-लेबनानी सीमा के पास हवाई हमले किए थे। आईडीएफ ने कहा था कि उसने हथियार तस्करी मार्गों को निशाना बनाकर वार किया था। इन मार्गों का उपयोग हिजबुल्लाह द्वारा हथियारों के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता था।

बयान में कहा गया, यह हमला आईडीएफ द्वारा हाल के हफ्तों में सीरियाई-लेबनानी सीमा पर सीरियाई शासन द्वारा संचालित हथियार-तस्करी मार्गों को नष्ट करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। हमलों का उद्देश्य हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 को कमजोर करना था, जो इजरायली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ आतंकवादी हमलों के लिए इस्तेमाल किया गया था।

बता दें, अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से 27 नवंबर को युद्ध विराम लागू हुआ, जिसका उद्देश्य इजरायल और लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच लगभग 14 महीने से चल रही लड़ाई को रोकना था।

समझौते के तहत, दोनों पक्ष 60 दिनों के लिए शत्रुता समाप्त करने पर सहमत हुए, जिसमें इजरायल धीरे-धीरे दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना वापस ले लेगा और हिजबुल्लाह लिटानी नदी के उत्तर में पीछे हट जाएगा।

युद्धविराम के बावजूद, तनाव बरकरार है क्योंकि दोनों पक्ष युद्धविराम उल्लंघन के आरोपों के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हुए हमले जारी रखे हैं। जिससे समझौते की स्थायित्व को लेकर चिंताए बढ़ गई हैं।

Related Articles

Back to top button