Trending

कोर्न फेरी टूर का कार्ड भारत के रेहान थॉमस को

भारत के रेहान थॉमस ने 2025 के लिए ‘कोर्न फेरी टूर’ का कार्ड हासिल कर लिया है। कोर्न फेरी टूर अमेरिका में आयोजित होने वाली पीजीए टूर से निचले स्तर की प्रतियोगिता है।

साभार : गूगल

घरेलू टूर में भी दुबई में रहने वाले रेहान विजेता रहे हैं। वह साल की शुरुआत में पेशेवर बने थे।  पीजीए टूर क्वालीफाइंग स्कूल के अंतिम चरण में थॉमस ने 70-72-71-68 के राउंड से कुल एक ओवर 281 का कार्ड खेला और संयुक्त 26वें स्थान पर रहे।

इस प्रतियोगिता के शीर्ष पांच में रहने वाले खिलाड़ियों ने पीजीए टूर के लिए क्वालीफाई किया।  थॉमस ‘कोर्न फेरी टूर’ पर कम से कम 12 मुकाबलों में चुनौती पेश करेंगे। वह इस सत्र में इसमें हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय होंगे।

Related Articles

Back to top button