बांग्लादेश से आई बड़ी खबर, मुहम्मद यूनुस ने बताया देश में फिर से कब होंगे चुनाव; आप भी अभी जानें

 बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने बता दिया है कि बांग्लादेश में आम चुनाव कब होंगे.

 बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हो गया है. शेख हसीना की चुनी हुई सरकार सत्ता से बेदखल हो गई है. मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख है. यूनुस ने इस बीच बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसका देश-दुनिया को इंतजार था. लोगों के मन में लंबे समय से सवाल था कि बांग्लादेश में अब चुनाव कब होंगे. अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. 

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने बताया कि अगले साल के अंत में या 2026 की शुरुआत में आम चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने टीवी पर आकर कहा कि चुनाव की तारीखें 2025 के अंत या फिर 2026 की शुरुआत में हो सकते हैं. 

 जानें क्या बोले मुहम्मद यूनुस

यूनुस ने विभिन्न सुधारों की निगरानी के लिए एक आयोग की शुरुआत की है. आयोग के बारे में यूनुस ने कहा कि इसकी जरूरत है. रही बात चुनाव की तारीख तय करने की, तो यह इस बात पर निर्भर है कि राजनीतिक दल किन बातों पर सहमत हैं. मैंने हमेशा कहा है कि चुनाव की व्यवस्था किए जाने से पहले सुधार आवश्यक हैं. अगर राजनीतिक दल कुछ सुधारों और सटीक मतदाता सूची के साथ चुनाव कराना चाहते हैं तो नवंबर के अंत तक चुनाव हो सकते हैं. हालांकि, अगर सभी सुधार किए जाएंगे तो चुनाव कुछ माह और टलेंगे. सबसे जरुरी और सबसे महत्वपूर्ण काम है  अपडेटेड मतदाता सूची. 

 चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान हो ये मेरा सपना है  यूनुस

यूनुुस का कहना है कि मतदाता से फर्जी नामों को चुनकर हटाना और पहली बार के मतदाताओं को इसमें शामिल करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं चुनावों में 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करुं. उन्होंने आगे कहा कि जनवरी में जब आखिरी चुनाव हुए थे, उन्हें किसी ने भी स्वंतत्र और निष्पक्ष नहीं कहा था. विरोधियों ने तो चुनाव का ही बहिष्कार कर दिया था. चुनाव के दौरान, विपक्ष के हजारों नेताओं को पकड़ लिया गया था.

Related Articles

Back to top button