शीशे के दरवाजे में कैद हुए यशस्वी जायसवाल, रोहित व गिल ने ऐसे लिए मजे
युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रिस्ट्रिक्टेड एरिया में जाकर शीशे के दरवाजे में जब फंसे तो शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी मदद करने की जगह मजे ले लिए। बीसीसीआई ने यह वीडियो शेयर किया है।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में हुआ था, जहां भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी और 6 दिसंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है।

पहला टेस्ट खत्म होने के बाद भारत ने दो दिवसीय डे-नाइट प्रैक्टिस मैच कैनबरा में खेला था और 2 दिसंबर को टीम कैनबरा से एडिलेड पहुंची। इस दौरान यशस्वी जायसवाल किसी शीशे के दरवाजे में कैद हो गए और फिर शुभमन गिल और रोहित ने उनके मजे लिए।
गिल ने कहा कि उधर लिखा भी है नहीं जाना है और कप्तान रोहित बोले फंस गया वो। इस दौरान यशस्वी के चेहरे की हवाइयां उड़ गई थीं। इस वीडियो में भारत के ट्रैवल डे की कुछ झलकियां आप देख सकते हैं, जहां वॉशिंगटन सुंदर को हैट की शॉपिंग करते हुए भी देखा गया।



