लखनऊ होकर चलने वाली पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले लखनऊ होकर चलने वाली 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में 22 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी के स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ होकर चलने वाली 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में 22 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी के स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 12876 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस में 24 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी के स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

इसी तरह से 20 अप्रैल को दोपहर 01:05 बजे चलने वाली 18311 सम्बलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वापसी में 18312 वाराणसी-सम्बलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 21 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी के स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

दरअसल, ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले ही लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 200 के पार हो गया है। ऐसे में दूर-दराज क्षेत्रों की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को रेलवे के तत्काल टिकटों से भी राहत नहीं मिल रही है। तत्काल टिकट चंद सेकेंड में बुक हो जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button