Trending
रणजी ट्रॉफी : केरल के खिलाफ यूपी की एक पारी व 117 रन से हार
स्पिनर जलज सक्सेना के छह विकेट से केरल ने उत्तर प्रदेश को एक पारी और 117 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी से नॉकआउट में जगह बनाने के मार्ग को प्रशस्त कर लिया। केरल के 15 अंक है और वह हरियाणा (17) से दो अंक पीछे है। उत्तर प्रदेश चार दौर के बाद पांच अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
तीसरे दिन भारी बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका था। आखिरी दिन केरल ने उत्तर प्रदेश को 116 रन पर समेट दिया जिसने दो विकेट पर 66 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
सक्सेना की अगुवाई में केरल ने उत्तर प्रदेश के आठ विकेट 50 रन के भीतर चटका दिये और जीत के साथ बोनस अंक भी हासिल किया। ड्रेसिंग रूम से पानी टपकने की घटना को लेकर केरल क्रिकेट संघ ने माफी मांगी है।