Trending

जिला जूनियर खो-खो में केवि कैंट व केवि आइआइएम चैंपियन

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय कैंट ने लखनऊ जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में आयोजित की गई जिला जूनियर अंडर-18 बालक व बालिका खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में खिताब अपने नाम किया।

केंद्रीय विद्यालय आइआइएम ने बालिका वर्ग में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय (केवि) आइआइएम के दिवाकर सिंह तोमर और बालिका वर्ग में यहीं की श्रृष्टि को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

खो-खो स्पोर्ट्स प्रमोटर अनुष्का और लखनऊ जिला खो-खो संघ के सचिव राजेश कुमार वर्मा ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरुस्कृत किया।

बालक वर्ग के फाइनल में केवि कैंट ने केवि एसजीपीजीआइ को 12-4 अंक से हराया। बक्शी का तालाब इंटर कालेज और केवि आइआइएम रेड की टीम तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में फाइनल सहित 19 मैच खेले गए और सभी मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

बालिका वर्ग के फाइनल में केवि आइआइएम ने केवि कैंट को 9-2 अंक से हराया। सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज निगोहां व बक्शी का तालाब इंटर कालेज की टीमें तीसरे स्थान पर रहीं। बालिका वर्ग में फाइनल सहित 12 मैच खेले गए। सभी मैच में बेस्ट प्लेयर को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button